एनके एरिया का प्रदर्शन संतोषजनक

खलारी. एनके एरिया क्षेत्र के रोहिणी, पुरनाडीह तथा चूरी परियोजना में मंगलवार को सीसीएल का 42वां स्थापना दिवस मनाया गया. सबसे पहले रोहिणी के परियोजना पदाधिकारी एमके अग्रवाल तथा पुरनाडीह के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने सीसीएल का ध्वज फहराया. वक्ताओं ने कहा कि सीसीएल का राज्य व देश के विकास में अहम भूमिका है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 7:48 AM
खलारी. एनके एरिया क्षेत्र के रोहिणी, पुरनाडीह तथा चूरी परियोजना में मंगलवार को सीसीएल का 42वां स्थापना दिवस मनाया गया. सबसे पहले रोहिणी के परियोजना पदाधिकारी एमके अग्रवाल तथा पुरनाडीह के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने सीसीएल का ध्वज फहराया. वक्ताओं ने कहा कि सीसीएल का राज्य व देश के विकास में अहम भूमिका है.
वर्ष 1975 में देश में निजी कोयला खानों के राष्ट्रीयकरण के बाद सीसीएल अस्तित्व में आया. तब से कोयला उत्पादन में लगातार वृद्धि हुई है. वर्ष 2007 में इसे मिनी रत्न का भी दरजा मिला. राज्य के आठ जिलों में सीसीएल की करीब पांच दर्जन खान हैं. मौके पर परियोजनाओं में मिठाई बांटा गया. रोहिणी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत पर पीओ एमके अग्रवाल ने शपथ दिलायी. मौके पर विवेक कुमार, विमल कुमार, जगरनाथ महतो, अयोध्या पांडेय, एसपी सिंह, एसके सिंह, अनिल सिंह, संजय कुमार, एसएन प्रसाद, अवध बिहारी पांडेय, निर्मल केरकेट्टा सहित सभी कामगार व अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version