गरीबों के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध

खूंटी : भाजपा की सरकार गरीबों की सुध लेनेवाली है. राज्य में सभी गरीब परिवार को नि:शुल्क रसोई गैस चूल्हा व सिलिंडर देने की योजना शुरू की है. भैयादूज के पावन दिन पर सरकार की ओर से सभी बहनों को यह बेहतर तोहफा है. यह बात मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने केंद्र की उज्ज्वला योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 7:49 AM
खूंटी : भाजपा की सरकार गरीबों की सुध लेनेवाली है. राज्य में सभी गरीब परिवार को नि:शुल्क रसोई गैस चूल्हा व सिलिंडर देने की योजना शुरू की है. भैयादूज के पावन दिन पर सरकार की ओर से सभी बहनों को यह बेहतर तोहफा है. यह बात मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने केंद्र की उज्ज्वला योजना के तहत आयोजित नि:शुल्क गैस िसलिंडर व चूल्हा वितरण कार्यक्रम में मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि कही़ कहा कि रसाेई गैस चूल्हा सेट मिलने से जहां घर प्रदूषण मुक्त होगा, वहीं जंगलों की सुरक्षा भी होगी. पर्यावरण हरा-भरा रहेगा. अगले तीन वर्ष के अंदर जिले के सभी 13 हजार बीपीएल परिवार को रसोई गैस चूल्हा व सिलिंडर मुहैया करा दिया जायेगा. केंद्र सरकार की सोच देश को प्रदूषण मुक्त करने की है.
साथ ही गरीबों के विकास के लिए कटिबद्ध है.डीसी चंद्रशेखर, जिप उपाध्यक्ष श्याम सुंदर कच्छप, एसी रंजीत लाल, नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी, उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ महतो ने योजना को सफल बनाने के लिए जनता को आगे आने की जरूरत बतायी. स्वच्छता अभियान के तहत सभी को अपने घर में शौचालय जरूर बनाना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान 2000 लोगों को रसोई गैस के कागजात व चूल्हा दिया गया. एसडीओ नीरजा कुमारी ने बताया कि योजना के तहत सिलिंडर केंद्र सरकार, जबकि चूल्हा व अन्य सामान राज्य सरकार दे रही है. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र गागराई, राकेश कुमार, सुषमा नीलम सोरेंग, रश्मि लकड़ा, विजय कुमार, सुषमा लकड़ा, रंजीता टोप्पो, मेघना रूबी कच्छप, रूकमिला मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version