सुभाष नगर में दिनदहाड़े चोरी, नकद और साउंड सिस्टम ले गये चोर

डकरा : सुभाष नगर कॉलोनी के जितेंद्र साहू के क्वार्टर नं बी/9 से बुधवार को दिन के 11 बजे चोरों ने बाथरूम का वेंटिनेशन तोड़ कर नकदी सहित टीवी, साउंड सिस्टम की चोरी कर ली. जितेंद्र ने बताया कि वे ड्यूटी से क्वार्टर आये और वे पुन: किसी काम से बाहर चले गये. डेढ़ घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 7:33 AM

डकरा : सुभाष नगर कॉलोनी के जितेंद्र साहू के क्वार्टर नं बी/9 से बुधवार को दिन के 11 बजे चोरों ने बाथरूम का वेंटिनेशन तोड़ कर नकदी सहित टीवी, साउंड सिस्टम की चोरी कर ली. जितेंद्र ने बताया कि वे ड्यूटी से क्वार्टर आये और वे पुन: किसी काम से बाहर चले गये.

डेढ़ घंटे बाद वापस आये तो देखा कि घर का पूरा सामान बिखरा हुआ है. वे तुरंत पास के झाड़ी में गये तो वहां एक 10,12 साल का बच्चा उन्हें देख कर भागने लगा. वो बच्चा अक्सर कॉलोनी में घूमता है उसके साथ चार-पांच और बच्चे रहते हैं.

खोजने पर चोरी गया टीवी और हेडफोन तो मिल गया, लेकिन बाकि सामान का पता नहीं चला है. पुलिस को जानकारी देने के बाद एक पदाधिकारी उनके घर पर आये, उन्हें बताया गया कि जो बच्चे कॉलोनी में घूमते हैं उनके अड्डे के बारे में कई लोगों को पता है. बच्चे को पहचान भी लेंगे, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय वापस चली गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version