योजनाओं को धरातल पर उतारें

झारखंड की वर्तमान सरकार से लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं. विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. उक्त बातें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पिपरवार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. नक्सलवाद को विधि व्यवस्था की समस्या बताते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में कई स्तर पहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 7:34 AM
झारखंड की वर्तमान सरकार से लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं. विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. उक्त बातें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पिपरवार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. नक्सलवाद को विधि व्यवस्था की समस्या बताते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में कई स्तर पहल कर रही है. जनता शीघ्र रिजल्ट चाहती है, लेकिन भौगोलिक स्थिति के कई तरह की अड़चन आ रही हैं. पारा टीचर के सवाल पर कहा कि सरकार को उनसे बातचीत करनी चाहिए. बातचीत से ही समस्या का समाधान संभव है.
पिपरवार : कोयलांचल के किचटो (चिरैयाटांड़) में काली पूजा महोत्सव के अवसर पर लगे मेले का आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने फीता काट कर उदघाटन किया. इससे पूर्व उन्होंने काली पूजा पंडाल पहुंच कर मत्था टेका. मेले में आसपास के इलाकों से पहुंचे खोड़हा नाच मंडलियों द्वारा पारंपरिक नाच-गान प्रस्तुत किया गया. बेड़ों की खोड़हा नाच टीम आकर्षण रही. मनोरंजन के साथ मेले में लगे
शृंगार प्रसाधन की दुकानों में महिलाओं की काफी भीड़ रही. लोगों ने जम कर मिठाइयां खरीदी. बच्चों ने झूले का जम कर आनंद उठाया.
मेला समिति द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में स्वयंसेवकों को तैनात किया गया था. पुलिस की नियमित गश्त दिन भर जारी रही. आयोजन समिति द्वारा इस अवसर पर रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version