आस्था का पर्व छठ की तैयारी शुरू

खूंटी. लोक आस्था का पर्व छठ चार नवंबर से शुरू हो जायेगा. शुक्रवार को नहाय-खाय होगा. इस दिन व्रती सुबह में स्नान कर सूर्य की अाराधना करेंगे. पूजा-अर्चना के बाद व्रती मूल रूप से चावल, दाल, कद्दू की सब्जी तैयार करेंगे और इसे भगवान भास्कर को अर्पित कर खुद भी ग्रहण करेंगे. छठ घाट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 7:35 AM
खूंटी. लोक आस्था का पर्व छठ चार नवंबर से शुरू हो जायेगा. शुक्रवार को नहाय-खाय होगा. इस दिन व्रती सुबह में स्नान कर सूर्य की अाराधना करेंगे. पूजा-अर्चना के बाद व्रती मूल रूप से चावल, दाल, कद्दू की सब्जी तैयार करेंगे और इसे भगवान भास्कर को अर्पित कर खुद भी ग्रहण करेंगे.
छठ घाट की सफाई जोराें पर : त्योहार को लेकर साहू तालाब, राजा तालाब, चौधरी तालाब छठ घाटों की सफाई का कार्य नगर पंचायत खूंटी के द्वारा जोरों पर है. साहू तालाब की सफाई का काम लगभग पूरा हो गया है. नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी मेघना रूबी कच्छप ने बताया कि निर्धारित समय के अंदर सभी घाटों की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.
सूप-दौरा की बिक्री में आयी तेजी: छठ पूजा को लेकर सूप-दौरा की बिक्री तेज हो गयी है. फलों की दुकान भी सज चुके हैं. हालांकि गत वर्ष की तुलना में फल से लेकर अन्य सभी चीजों के मूल्य में वृद्धि हुई है.

Next Article

Exit mobile version