अलग-अलग जगह से दो शव बरामद

सोनाहातू : सोनाहातू व राहे पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग जगह से दो शव बरामद किया. सोनाहातू थाना के बारेडीह गांव के खेत के कुएं से राजेंद्र मुंडा (35) का शव बरामद किया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात सोहराय पर्व के अवसर पर मनाया जानेवाला गरैया पूजा के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 7:35 AM
सोनाहातू : सोनाहातू व राहे पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग जगह से दो शव बरामद किया. सोनाहातू थाना के बारेडीह गांव के खेत के कुएं से राजेंद्र मुंडा (35) का शव बरामद किया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात सोहराय पर्व के अवसर पर मनाया जानेवाला गरैया पूजा के बाद बैल को लेकर लगभग शाम सात बजे राजेंद्र निकला था. जिसके बाद फिर वह वापस घर नहीं आया. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद कुएं में शव को देखा गया. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. तत्काल पुलिस घटनास्थल पहूंच कर शव को कब्जे में लिया. परिजनों व पंचायत प्रतिनिधि और पुलिस की सहमति से शव दफना दिया गया.
दूसरी ओर राहे ओपी क्षेत्र के कोकरोडीह निवासी शंकर मुंडा (35) का शव कोकरो नदी पुल के नीचे से राहे पुलिस ने बरामद किया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे दोस्तों के साथ शंकर सोहराय पर्व मनाने निकला था. जिसमें रात को घर वापस नहीं आया. सुबह उसका शव मिला. परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है. सूचना मिलते ही बुंडू डीएसपी कुमार वेंकटेश्वर रमण घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की.