नहाय-खाय आज, महापर्व शुरू

छठ महापर्व. आस्था और उल्लास के साथ छठ की तैयारी में जुटे श्रद्धालु खूंटी और आसपास के इलाकों में सूर्योपासना का महापर्व छठ की तैयारी जिले में पूरी हो गयी है. शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व की शुरुआत हो जायेगी. महापर्व की तैयारी को लेकर घरों तथा छठ घाटों की सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 5:10 AM
छठ महापर्व. आस्था और उल्लास के साथ छठ की तैयारी में जुटे श्रद्धालु
खूंटी और आसपास के इलाकों में सूर्योपासना का महापर्व छठ की तैयारी जिले में पूरी हो गयी है. शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व की शुरुआत हो जायेगी. महापर्व की तैयारी को लेकर घरों तथा छठ घाटों की सफाई शुरू कर ली गयी है. बाजारों में छठ पूजा सामग्री की दुकानें सज गयी है. सूप, दउरा व पूजन सामग्री बाजारों में बिकने लगे हैं. गुरुवार को छठव्रतियों ने पूजन सामग्री की खरीदारी भी की.
एसडीओ ने िकया छठ घाटों का निरीक्षण, िदये िनर्देश
एसडीओ नीरजा कुमारी ने गुरुवार को खूंटी के छठ घाटों का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मेघना रूबी कच्छप को सभी घाटों में सफाई का काम पांच नवंबर तक पूर्ण करने एवं छह नवंबर तक सभी घाटों में विद्युत की व्यवस्था पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया. इधर नगर पंचायत खूंटी के द्वारा स्थानीय छठ घाटों में सफाई का काम जोरों पर है.
पुलिस करेगी सफाई
खूंटी पुलिस चार नवंबर को सुबह छह बजे से स्थ़ानीय छठ घाटों में सफाई अभियान चलायेगी. मौके पर पुलिस जवान घाटों में पड़ी गंदगी को हटा कर घाट को पूर्णत: साफ बनाने का प्रयास करेंगे. जानकारी थानेदार केके पंडा ने दी.

Next Article

Exit mobile version