गैरेज में पड़ी है शहीद की प्रतिमा
खलारी : झारखंड आंदोलन के अमर नायक शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा एसीसी कॉलोनी स्थित रुंगटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के खलारी कार्यालय के गैरेज में बंद पड़ी है. दो दिन पहले ही आसपास के कुछ युवकों की नजर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर पड़ी. बात कानोंकान झारखंड मुक्ति मोरचा के लोगों तक पहुंची. अपने शहीद […]
खलारी : झारखंड आंदोलन के अमर नायक शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा एसीसी कॉलोनी स्थित रुंगटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के खलारी कार्यालय के गैरेज में बंद पड़ी है. दो दिन पहले ही आसपास के कुछ युवकों की नजर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर पड़ी. बात कानोंकान झारखंड मुक्ति मोरचा के लोगों तक पहुंची.
अपने शहीद नेता की प्रतिमा गैरेज में बंद होने की बात से झामुमो के नेता, कार्यकर्ता व विस्थापित प्रभावित नेता नाराज हो गये. गुरुवार को करीब एक दर्जन लोग आरपीएल के एस गैरेज के समीप पहुंचे जहां शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा बंद है. लोग आरपीएल प्रबंधन के विरोध में नारे भी लगाये. वेे निर्मल महतो अमर रहे के नारे लगाये.
झामुमो खलारी प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान ने कहा कि एक ओर राज्यसरकार शहीदों की प्रतिमा स्थापित कर रही है, वहीं शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा को गैरेज में बंद कर अपमानित किया जा रहा है.
मजदूर नेता रंथू उरांव, विस्थापित नेता छोटन तुरी, आजसू नेता इकबाल अंसारी, राज कुमार गुप्ता ने मांग की कि अमर नायक शहीद निर्मल महतो को अपमानित करनेवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए तथा सम्मान के साथ शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा को स्थापित करना चाहिए. उधर आरपीएल के आनंद रूंगटा ने बताया कि सात वर्ष पूर्व खलारी के ही स्थानीय लोगों की मांग पर कंपनी की ओर से शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा बनवायी गयी थी. लेकिन कोई भी प्रतिमा लेने नहीं आया. प्रतिमा को हमलोग कैद कर नहीं रखे हैं, बल्कि सुरक्षित रखा गया है. जो भी लोग प्रतिमा को स्थापित करना चाहेंगे, वे उन्हें प्रतिमा को सौंप देंगे.