सात माह में ही झड़ने लगा प्लास्टर

गिद्धौर के नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का हाल गिद्धौर. गिद्धौर के नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन की गुणवत्ता सात माह में ही दिखने लगी है. छत में लगा प्लास्टर झड़ना शुरू हो गया है. इतना ही नहीं भवन में शिफ्ट होने के 15 दिन बाद से ही यहां सामानों की मरम्मत शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 7:33 AM
गिद्धौर के नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का हाल
गिद्धौर. गिद्धौर के नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन की गुणवत्ता सात माह में ही दिखने लगी है. छत में लगा प्लास्टर झड़ना शुरू हो गया है. इतना ही नहीं भवन में शिफ्ट होने के 15 दिन बाद से ही यहां सामानों की मरम्मत शुरू हो गयी है. कभी दरवाजा, तो कभी खिड़की के मरम्मत का काम चलता आ रहा है. विद्युत आपूर्ति के लिए लगाये गये बिजली के तार निम्न गुणवत्ता के है. जो आये दिन अधिक लोड होने पर जलते रहते है. कई बार बीडीओ ने संवेदक को कह उपकरण बदलवायें. लेकिन यह सिलसिला अब रोज चलने लगा है.
इसका असर प्रखंड के कामकाज में पर दिखता है. बिजली के अभाव में कभी-कभी कंप्यूटर ऑपरेटर बैठे रहते है. साथ ही कई अन्य जरूरत के कार्य भी बाधित होती है. कहने को तो भवन में कई शौचालय बनाये गये हैं, लेकिन उनकी बदतर स्थिति साफ देखी जा सकती है. भवन में पानी सप्लाई की भी स्थिति दयनीय है. दिखावे के लिए मात्र टंकी व पाइप लगी है. भवन का निर्माण भवन प्रमंडल द्वारा लाखों रुपये की लागत से कराया गया. इसका ऑनलाइन उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इटखोरी महोत्सव के दौरान की थी.

Next Article

Exit mobile version