सीआइएसएफ के डीआइजी जवानों से मिले, समस्या जानी

पिपरवार : सीआइएसएफ के डीआइजी एम नंदन ने शुक्रवार को पिपरवार एरिया का दौरा किया. उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ चिरैयाटांड़ कांटाघर, सीआइएसएफ पोस्ट, पिपरवार व अशोक परियोजनाओं के सीआइएसफ कैंपों का निरीक्षण किया. जवानों की समस्याओं से अवगत हुए. दोपहर बाद संगम विहार क्लब में सीसीएल अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी व सीआइएसएफ के स्थानीय अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 8:17 AM
पिपरवार : सीआइएसएफ के डीआइजी एम नंदन ने शुक्रवार को पिपरवार एरिया का दौरा किया. उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ चिरैयाटांड़ कांटाघर, सीआइएसएफ पोस्ट, पिपरवार व अशोक परियोजनाओं के सीआइएसफ कैंपों का निरीक्षण किया. जवानों की समस्याओं से अवगत हुए.
दोपहर बाद संगम विहार क्लब में सीसीएल अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी व सीआइएसएफ के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की. सुरक्षा व अपराध को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर टंडवा एसडीपीओ नाजिर अख्तर, खलारी डीएसपी प्रमोद केसरी, खलारी थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद, सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट पंकज वालियान, सहायक कमांडेंट एसए अहमद के अलावा पिपरवार जीएम एसएस अहमद, एजीएम बीपी सिंह, पिपरवार पीओ भीके शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version