पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष को अखिलेश्वर पांडेय से खतरा

रांची : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार को एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एएसआइ अखिलेश्वर पांडेय से खतरा है. नरेंद्र कुमार ने इससे संबंधित पत्र डीजीपी को लिखा है.... उन्होंने आरोप लगाया है कि एएसआइ में प्रोन्नति के बाद भी अखिलेश्वर पांडेय महासंघ को अपने इशारे पर चलाना चाहते हैं. उनका पदस्थापन साहेबगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 7:15 AM

रांची : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार को एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एएसआइ अखिलेश्वर पांडेय से खतरा है. नरेंद्र कुमार ने इससे संबंधित पत्र डीजीपी को लिखा है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि एएसआइ में प्रोन्नति के बाद भी अखिलेश्वर पांडेय महासंघ को अपने इशारे पर चलाना चाहते हैं. उनका पदस्थापन साहेबगंज जिला में है. वहां से छुट्टी पर रांची आकर वह मेरे (नरेंद्र कुमार) खिलाफ राजनीतिक साजिश करते हैं. इससे पूर्व भी कार्यकारी अध्यक्ष रामाकांत उपाध्याय के साथ उनका विवाद हुआ था. मारपीट हुई थी.

जिसके बाद प्राशसनिक दृष्टिकोण से अखिलेश्वर पांडेय का तबादला साहेबगंज जिला बल में कर दिया गया था. अव फिर से वैसी ही परिस्थिति उत्पन्न की जा रही है. आवेदन के मुताबिक अखिलेश्वर पांडेय ने बीमारी का बहाना बना कर अपना तबादला साहेबगंज से रांची में कराने के लिए आवेदन दिया है. नरेंद्र कुमार ने डीजीपी से आग्रह किया है कि अखिलेश्वर पांडेय के तबादले के अनुरोध को अस्वीकार किया जाये.