सरकार की गलत मंशा को पूरा नहीं होने देंगे : सोमा मुंडा

आदिवासी-मूलवासी काला दिवस मनाते हुए बाजारटांड़ से रैली निकालेंगे आज खूंटी. झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा के तत्वावधान में मुरहू के सोयको बाजारटांड़ में जोहन नाग की अध्यक्षता में जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें राजस्व गांवों के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. सभा को संबोधित करते हुए पड्हा राजा सोमा मुंडा ने कहा कि सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 7:15 AM
आदिवासी-मूलवासी काला दिवस मनाते हुए बाजारटांड़ से रैली निकालेंगे आज
खूंटी. झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा के तत्वावधान में मुरहू के सोयको बाजारटांड़ में जोहन नाग की अध्यक्षता में जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें राजस्व गांवों के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. सभा को संबोधित करते हुए पड्हा राजा सोमा मुंडा ने कहा कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है. सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर आदिवासियों की जमीन को हड़पने का काम कर रही है.
सरकार की गलत मंशा को कदापि पूरा नहीं होने दिया जायेगा. दामु मुंडा ने कहा कि सरकार 23 नवंबर को सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन बिल को पेश करनेवाली है. इस दिन आदिवासी मूलवासी का काला दिन शुरू होगा. 23 नवंबर को आदिवासी-मूलवासी काला दिवस मनाते हुए बाजारटांड़ से नेताजी चौक तक रैली निकालेेंगे. मुख्यमंत्री व अन्य का पुतला दहन करेंगे. सभा में शनिका मुंडा, चैतन मुंछर, मुचिराय मुंडा, भोला पाहन, मसीह संगा, रामशंकर ऑड़ेया, लांगो पाहन, जोहन नाग, जेम्स नाग, तड़कन मुंडा, गहनू मुंडा, मरकूस मुंडू, प्रभुसहाय ऑड़ेया, शनिका मुंडा, पौलुस मुंडू व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version