तोरपा : सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की

मंत्री नीलकंठ मुुंडा व पथ निर्माण सचिव एमआर मीणा ने दिया आश्वासन तोरपा : तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा से मिल कर तोरपा विधान सभा क्षेत्र में सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग की. उन्होंने मंत्री से अंगराबाड़ी कतारी मोड़(तोरपा) से रनिया भाया सुंदारी सड़क, बानो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 7:17 AM
मंत्री नीलकंठ मुुंडा व पथ निर्माण सचिव एमआर मीणा ने दिया आश्वासन
तोरपा : तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा से मिल कर तोरपा विधान सभा क्षेत्र में सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग की. उन्होंने मंत्री से अंगराबाड़ी कतारी मोड़(तोरपा) से रनिया भाया सुंदारी सड़क, बानो से गेनमेर सड़क का काम जल्द शुरू कर इसे दुरुस्त कराने की मांग की. उन्होंने तोरपा-कमड़ा-मुरहू पथ तथा डोड़मा से सिसई पथ के निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की. उन्होंने कहा कि काम शुरू हुए काफी दिन बीत जाने के बाद भी इसका काम पूरा नहीं किया गया है. जिससे जनता को परेशानी हो रही है.
पूर्व विधायक ने कोयल नदी पर बने पुल का अप्रोच रोड का निर्माण जल्द पूरा करने की मांग भी की. कोचे मुंडा ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर मंत्री नीलकंठ मुंडा ने तत्काल पथ निर्माण सचिव मस्तराम मीणा को बुला कर इन मांगों को पूरा कराने का निर्देश दिया. सचिव ने कहा कि जल्द ही सोदे पुल के अप्रोच रोड के लिए ली जानेवाली जमीन का मुआवजा का भुगतान कर इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. सचिव ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में कतारी मोड़ से रनिया पथ का निर्माण भी करा लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version