सेफा व फाइनल मुकाबला आज

अंतर पंचायत ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट लीग मैचों में बेंती, राय, बहेरा व कल्याणपुर जीते, एक मैच ड्रा पिपरवार : सीसीएल पिपरवार क्षेत्र द्वारा प्रायोजित अंतर पंचायत ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार को बचरा चार नंबर मैदान में पांच मैच खेले गये. कुल 11 टीमों के बीच हुए मुकाबले के बाद सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबला बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 7:19 AM
अंतर पंचायत ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट
लीग मैचों में बेंती, राय, बहेरा व कल्याणपुर जीते, एक मैच ड्रा
पिपरवार : सीसीएल पिपरवार क्षेत्र द्वारा प्रायोजित अंतर पंचायत ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार को बचरा चार नंबर मैदान में पांच मैच खेले गये. कुल 11 टीमों के बीच हुए मुकाबले के बाद सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबला बुधवार को होगा. सेमी फाइनल का पहला मुकाबला बचरा उत्तरी पंचायत बनाम बुंडू पंचायत व दूसरा मुकाबला कल्याणपुर बनाम राय के बीच सुबह नौ बजे से शुरू होगा. दोनों सेफा मैचों के विजेताओं के बीच फाइनल मुकाबला अपराह्न दो बजे से होगा.
लीग मैच के तहत मंगलवार को पहला मैच बचरा दक्षिणी बनाम बेंती के बीच खेला गया. इसमें बेंती की टीम 2-0 से विजयी रही. मनोज गंझू मैन ऑफ द मैच घोषित किये गये. राय बनाम पताल की टीमों के बीच हुए दूसरे मुकाबले में राय पंचायत की टीम ने पताल को 2-0 से पराजित किया. सूरज महतो को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. तीसरा मुकाबला राय बनाम बहेरा के बीच हुआ. इस मैच में बहेरा ने राय को 2-1 से हराया. संतोष महतो मैन ऑफ द मैच बने. बेंती बनाम कल्याणपुर के बीच खेला गया.
चौथा मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा. इस मैच में कल्याणपुर ने बेंती को 1-0 से हराया. सोनू महतो मैन ऑफ द मैच बने. बचरा दक्षिणी व बुंडू के बीच खेला गया. लीग का अंतिम मैच काफी रोमांचक रहा. संघर्षपूर्ण व रोमांच से भरपूर इस मैच में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. गोलरहित बराबरी पर खत्म हुए इस मैच में बचरा दक्षिणी के सोनू कुमार मैन ऑफ द मैच बने. क्षेत्र के कार्मिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह ने उन्हें पुरस्कृत किया.

Next Article

Exit mobile version