पुलिस की तत्परता से दिल्ली ले जाने से बची बच्ची
तोरपा : तोरपा पुलिस की तत्परता से एक नाबालिग लड़की दिल्ली में ले जाये जाने से बच गयी. लड़की को दिल्ली में अच्छा काम दिलाने की बात कह कर तोरपा के एक मकान में पिछले 19 नवंबर से रखा गया था. इस दौरान शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की बात भी […]
तोरपा : तोरपा पुलिस की तत्परता से एक नाबालिग लड़की दिल्ली में ले जाये जाने से बच गयी. लड़की को दिल्ली में अच्छा काम दिलाने की बात कह कर तोरपा के एक मकान में पिछले 19 नवंबर से रखा गया था. इस दौरान शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की बात भी सामने आ रही है. बुधवार को उसको तोरपा खसुवाटोली स्थित एक घर से बरामद किया गया. लड़की गोंदा थाना क्षेत्र के भीठा की रहनेवाली है. मिली जानकारी के अनुसार 19 नवंबर को वह अपने स्कूल की ओर से एक डांस प्रोग्राम में गयी थी. यहीं पर संगीता नाम की एक महिला ने उसे दिल्ली में काम दिलाने की बात कह कर एक लड़के के साथ तोरपा भेज दिया. यहां उसे बताया गया कि कुछ और लड़की दिल्ली जानेवाली है.
उसने बताया कि 22 नवंबर को यहीं पर राजेश नाम का एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. तोरपा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जिस घर में उक्त लड़की को रखा गया था, वहीं से उसने किसी के मोबाइल से अपनी मां को सारी बात बतायी. उसके बाद उसके घरवालों ने इसकी सूचना गोंदा पुलिस को दी. मामले की सूचना तोरपा पुलिस को होने के बाद कार्रवाई करते हुए उसने लड़की को बरामद किया.