12 खिलाड़ी राष्ट्रीय ताइक्वांडो के लिए चयनित
शिविर में राज्यभर से आठ टीम एमएमके स्कूल बरियातू में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल थीं बुंडू : एमबी पब्लिक स्कूल बुंडू के 12 खिलाड़ियों का चयन रांची के एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में किया गया है. उक्त शिविर में राज्यभर से आठ टीम एमएमके स्कूल बरियातु में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल थीं. झारखंड प्रदेश के ताइक्वांडो […]
शिविर में राज्यभर से आठ टीम एमएमके स्कूल बरियातू में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल थीं
बुंडू : एमबी पब्लिक स्कूल बुंडू के 12 खिलाड़ियों का चयन रांची के एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में किया गया है. उक्त शिविर में राज्यभर से आठ टीम एमएमके स्कूल बरियातु में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल थीं. झारखंड प्रदेश के ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, फारुख इकबाल, जमील अंसारी, इरफान शाह, शहाबुद्दीन कृष्ण की देखरेख में चयनित कार्यक्रम संपन्न हुआ.
यह राष्ट्रीय खेल दिसंबर माह में कोलकाता में होगा. एमबी स्कूल बुंडू के बालक वर्ग से बुद्धेश्वर मुंडा, जूनास लिंडा, अक्षय कुमार, मिनाज अंसारी, राकेश मुंडा, रोहित मुंडा, नित्यानंद मुंडा, प्रवीण प्रमाणिक, समरेश मुंडा, करन कुमार एवं बालिका वर्ग से अमृता कुमारी, सविता कुमारी को चुना गया है. इस मौके पर एमबी स्कूल के निदेशक सह पूर्व एमएलसी अमानत अली, प्रधानाचार्य अब्बू अब्बास अली, शिक्षक ज्ञान सिंह, जाहिदा कोसर, दीपक यादव, बेंजीर अली, अभिषेक, सपना, बेबी, सौरभ, बबिता, अपराजिता ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.