समाज का आइना हैं शिक्षक : रानी

कार्यवाही पंजी आम जनता के लिए स्कूल में रखना जरूरी खूंटी : खूंटी में बुधवार को जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का एक दिवसीय सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी ने सम्मेलन का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के आईना होते हैं. सभी का दायित्व बनता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 7:44 AM
कार्यवाही पंजी आम जनता के लिए स्कूल में रखना जरूरी
खूंटी : खूंटी में बुधवार को जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का एक दिवसीय सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी ने सम्मेलन का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के आईना होते हैं. सभी का दायित्व बनता है कि वे विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दें.
नगर पंचायत उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने कहा कि प्रबंध समिति विद्यालय का रीढ़ है. समिति अपने कार्य एवं दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा व जागरूकता के साथ करें. क्षेत्र में शिक्षा का परचम लहराने में कोई कसर नहीं छोड़ें. जिला शिक्षा अधीक्षक अशोक सिंह ने विद्यालय प्रबंध समिति की संरचना व कार्य दायित्व के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी. शुभनारायण झा व अन्य ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति की संरचना में 12 सदस्य बच्चों के माता-पिता में से होंगे. कमजोर व अभिवंचित वर्ग के माता-पिता को समानुपातिक प्रतिनिधित्व दिया जायेगा. एक सदस्य स्थानीय प्राधिकार के निर्वाचित सदस्य होंगे.
वहीं एक सदस्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक या वरिष्ठ शिक्षक पदेन सदस्य, एक सदस्य विद्यालय एक शिक्षक व एक सदस्य विद्यालय के बाल संसद के प्रतिनिधि होंगे. दायित्व के बाबत बताया गया कि समिति प्रत्येक माह कम-से-कम एक बैठक जरूर करेंगे. कार्यवाही पंजी आम जनता केे लिए स्कूल में रखेंगे. समिति नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम में प्रदत्त नियम का शर्तिया पालन करेंगे. इसके अलावा अन्य जानकारी दी गयी. सम्मेलन का संचालन रीना यादव एवं नागेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

Next Article

Exit mobile version