बंद समर्थकों से निबटने के लिए जिला पुलिस तैयार

खूंटी : 25 नवंबर को जिला पुलिस ने बंद समर्थकों से निबटने को तैयार है. एसडीओ नीरजा कुमारी ने शुक्रवार को सुबह छह बजे से लेकर देर रात तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. गुरुवार की देर शाम एसपी अनीस गुप्ता ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जिला के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 7:49 AM
खूंटी : 25 नवंबर को जिला पुलिस ने बंद समर्थकों से निबटने को तैयार है. एसडीओ नीरजा कुमारी ने शुक्रवार को सुबह छह बजे से लेकर देर रात तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. गुरुवार की देर शाम एसपी अनीस गुप्ता ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जिला के सभी संवेदनशील मार्ग पर पुलिस बल व अधिकारी सहित दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. नियंत्रण कक्ष में वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड व क्रेन को तैनात किया गया है.
सभी संवेदनशील क्षेत्रों में बंद समर्थकों की वीडियोग्राफी की जायेगी. कुछ घटना घटी तो आरोपियों की इससे पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कोई क्षति हुई तो इसकी भरपाई बंद समर्थकों से करायी जायेगी.
ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल होगा : बंद समर्थकों की पहचान व उनकी गतिविधि के बारे में जानकारी लेने के लिए जिला में पुलिस पहली बार ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल करेगी. झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस बंद समर्थकों से निबटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version