युवक पर हमला, जख्मी
खूंटी. खूंटी-मुरहू पथ पर गुरुवार की दोपहर दो युवकों ने हॉकी स्टिक से प्रहार कर मुरहू के गुरमी गांव निवासी संजय महतो को घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ रणवीर सिंह व मुरहू थानेदार दिनेश प्रजापति ने पुलिस बल के साथ हमलावरों को खदेड़ कर बंदगांव के सोंगरा निवासी जितेंद्र बोदरा को […]
खूंटी. खूंटी-मुरहू पथ पर गुरुवार की दोपहर दो युवकों ने हॉकी स्टिक से प्रहार कर मुरहू के गुरमी गांव निवासी संजय महतो को घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ रणवीर सिंह व मुरहू थानेदार दिनेश प्रजापति ने पुलिस बल के साथ हमलावरों को खदेड़ कर बंदगांव के सोंगरा निवासी जितेंद्र बोदरा को धर दबोचा. जबकि दूसरा युवक मलियादाग के तुरी मुंडा भाग निकलने में सफल रहा. जितेंद्र बोदरा के बैग से एक चाकू बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक संजय महतो अपने चचेरे भाई अनुज महतो के साथ पल्सर मोटरसाइकिल से मुरहू से खूंटी आ रहे थे. मोटरसाइकिल अनुज चला रहा था. अनिगड़ा के कुछ आगे मुुरहू सीमाना के समीप ज्योंही वे पहुंचे, पहले से दो युवक सड़क के किनारे खड़े थे. एक युवक जिसके हाथ में हॉकी स्टिक था. अचानक अनुज के सिर पर वार कर दिया. अनुज ने सिर को नीचा कर लिया, इसके बाद संजय महतो के सिर में चोट लगी. वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. इसी बीच अनुज बाइक लेकर भाग निकला और पुलिस को सूचना दी. इधर एसडीपीओ रणवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.