खूंटी:कर्रा के सरलो गांव निवासी भदवा होरो (55 वर्ष) की अपराधियों ने 13 फरवरी की रात टांगी से मार कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. ट्रेन की चपेट में आने से सिर व धड़ अलग हो गया. सूचना मिलने पर शुक्रवार को पहुंची कर्रा पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सरसो गांव में एक लड़की की शादी की रस्म अदा की जा रही थी. भदवा होरो समेत कुछ अन्य ग्रामीण शादी का मंडप बनाने के लिए समीप के जंगल से सखुआ की लकड़ी व पत्ता लाने गये थे.
शाम में उनके लौटने पर लड़की पक्ष के लोगों ने सखुआ की लकड़ी व पत्ता लाने के एवज में उन लोगों को हड़िया की दावत दी. दावत खत्म होने के बाद रात आठ बजे सभी ग्रामीण घर चले गये, लेकिन भदवा घर नहीं पहुंचा. शुक्रवार की सुबह स्कूल जा रहे कुछ बच्चों ने रेलवे ट्रैक पर भदवा की लाश देख गांव वालों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है.