खूंटी और लोहरदगा में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, 5 दिन बाद खूंटी में मिले 6 मरीज
खूंटी/लोहरदगा : झारखंड के खूंटी और लोहरदगा में सोमवार (15 जून, 2020) को 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें 6 खूंटी जिला में मिले हैं, तो तीन लोहरदगा में. खूंटी जिला में पांच दिन बाद एक साथ 6 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि से अधिकारियों में खलबली मच गयी है.
खूंटी/लोहरदगा : झारखंड के खूंटी और लोहरदगा में सोमवार (15 जून, 2020) को 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें 6 खूंटी जिला में मिले हैं, तो तीन लोहरदगा में. खूंटी जिला में पांच दिन बाद एक साथ 6 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि से अधिकारियों में खलबली मच गयी है.
खूंटी जिला में सोमवार की शाम आयी जांच रिपोर्ट में कर्रा और तोरपा से दो-दो तथा मुरहू और रनिया में एक-एक मरीज में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. तोरपा, कर्रा और मुरहू में मिले कोरोना संक्रमित लोग प्रवासी मजदूर हैं.
वहीं, रनिया में पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से एक व्यक्ति को कोरोना का संक्रमण हुआ है. सभी पुरुष हैं. इसकी पुष्टि उपायुक्त सूरज कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि सभी पहले से सरकारी कोरेंटिन सेंटर में रह रहे हैं. सभी को देर शाम एरेंडा स्थित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर लाने की तैयारी की जा रही थी.
Also Read: गुमला के कोरेंटिन सेंटर में 1174 कोरोना संदिग्ध, रांची में एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत
इधर, जिले में दो कोरोना के मरीज ठीक भी हुए. दोनों मुरहू के रहने वाले थे. इसमें एक महिला मरीज थी. ठीक होने के बाद दोनों को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर से शाम में छुट्टी दे दी गयी. इसी के साथ जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 22 रह गयी है. जिला में अब कोरोना के सिर्फ 14 सक्रिय मामले रह गये हैं.
दूसरी तरफ, लोहरदगा जिला में 3 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही इस संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या 40 हो गयी है. सिविल सर्जन विजय कुमार ने बताया कि अब तक 28 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
उन्होंने बताया कि सोमवार को जिन 3 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, वे सभी कोरेंटिन सेंटर में हैं. सभी एसिम्प्टोमेटिक हैं. यानी उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाये गये हैं. सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. उनकी ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाकर उनके संपर्क में आये लोगों की ट्रेसिंग भी की जा रही है.
Also Read: 32 लोगों ने सिमडेगा में जीती कोरोना से जंग, होम कोरेंटिन में भेजे गये
Posted By : Mithilesh Jha