जजर्र होने लगा नवनिर्मित पथ

बुंडू : नवनिर्मित बुंडू-सोनाहातू पथ दलकीडीह के समीप जजर्र होने लगा है. उक्त पथ पर बिचाहातु के समीप स्थित एक पुलिया भी ध्वस्त हो गयी है. पत्थर व मिट्टी डाल कर अस्थायी रुप से आवागमन की व्यवस्था की गयी है. ग्रामीणों ने पुलिया की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

बुंडू : नवनिर्मित बुंडू-सोनाहातू पथ दलकीडीह के समीप जजर्र होने लगा है. उक्त पथ पर बिचाहातु के समीप स्थित एक पुलिया भी ध्वस्त हो गयी है.

पत्थर व मिट्टी डाल कर अस्थायी रुप से आवागमन की व्यवस्था की गयी है. ग्रामीणों ने पुलिया की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version