खूंटी : खूंटी में पिछले एक पखवारा से भीषण गरमी पड़ रही है. तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया है. गर्म हवाओं के कारण दोपहर होते सड़कें वीरान हो जाती हैं. सदर अस्पताल समेत अन्य प्राइवेट क्लिनिकों में पिछले एक सप्ताह में लू के शिकार दर्जनों लोग भरती हो चुके हैं.
लू के लक्षण : डिहाइड्रेशन, शरीर में लवण(नमक) की कमी, सिर दर्द, सिर में चक्कर, तेज बुखार, उलटी, दस्त, आंख लाल होना, कमजोरी, पैर हाथ में जलन, नाक से खून गिरना, बुखार आदि.
सावधानी : बुखार में बढ़ते तापमान को शीघ्र कम करना चाहिए. इसके लिए तौलिया भिंगो कर शरीर को पोछे या भींगे कपड़ों में मरीज को लपेट कर रखे. डॉक्टर की सलाह पर दवा दें. गंभीर स्थित होने पर तुरंत मरीज को अस्पताल पहुंचाएं. गरमी के मौसम में पानी पीकर ही घर से बाहर निकले. धूप से घर आकर तुरंत पानी न पीएं.