दुकानदारों को बुनियादी सुविधाएं मयस्सर नहीं
खूंटी : नगर पंचायत के मेन रोड स्थित गया मुंडा कॉम्प्लेक्स में पचास से अधिक दुकानें हैं. हर दुकान से प्रतिमाह हजारों रुपये किराया लिया जाता है, लेकिन यहां सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. दुकानदारों को पेयजल व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हैं. नगर पंचायत द्वारा यहां एक डीप बोरिंग […]
खूंटी : नगर पंचायत के मेन रोड स्थित गया मुंडा कॉम्प्लेक्स में पचास से अधिक दुकानें हैं.
हर दुकान से प्रतिमाह हजारों रुपये किराया लिया जाता है, लेकिन यहां सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. दुकानदारों को पेयजल व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हैं. नगर पंचायत द्वारा यहां एक डीप बोरिंग कराया गया है, लेकिन पानी की आपूर्ति किराये सिर्फ दो बैंकों में की जाती है.
ये बैंक भी अन्य दुकानों की तरह किराये के कमरों में चलते हैं. दुकानदारों का कहना कि विभागीय अधिकारियों को हमारी परेशानी से कोई मतलब नहीं है. इस भीषण गरमी में पानी व शौचालय के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है.