नहीं थम रही कोयले की तस्करी
डकरा : कोयला तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार देर रात खलारी थाना क्षेत्र के चुरी फुटबॉल मैदान पहाड़ी से दो ट्रक और मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र से तीन ट्रक अवैध कोयला तस्कर निकालने में सफल रहे. चुरी से जो कोयला निकला इसकी सूचना खलारी पुलिस को मिल गयी थी. पुलिस रात दो […]
डकरा : कोयला तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार देर रात खलारी थाना क्षेत्र के चुरी फुटबॉल मैदान पहाड़ी से दो ट्रक और मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र से तीन ट्रक अवैध कोयला तस्कर निकालने में सफल रहे. चुरी से जो कोयला निकला इसकी सूचना खलारी पुलिस को मिल गयी थी.
पुलिस रात दो बजे तक चोरों को पकड़ने के लिए गश्ती करती रही, लेकिन रात दो बजे से चार बजे के बीच तस्कर कोयला उठवाने में सफल रहे.
खलारी के चुरी, बगलत्ता, धवैयाटांड़, मनुटांड़ व मानकी, पिपरवार के बहेरा, कल्याणपुर, बचरा बस्ती और मैक्लुस्कीगंज के लपरा से सटे जंगलों मे अभी भी लगभग 500 टन कोयला छुपा कर रखा गया है. इधर, चतरा एएसपी वाइएस रमेश ने लोगों से अपील कोयला चोरी की सूचना उन्हें देने की अपील की है. एएसपी ने कहा कि चारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. खलारी सर्किल इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी ने भी लोगों से चोरी रोकने में सहयोग मांगा है.