पेटीएम व नेट बैंकिंग का करें उपयोग

डिजिटल पेमेंट को लेकर कार्यशाला आयोजित पिपरवार : डिजिटल पेमेंट को लेकर जीएम ऑफिस पिपरवार में बुधवार को प्रभारी एसओपी भगवान सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गयी. बैंक ऑफ इंडिया बचरा शाखा के मैनेजर शरद कौशल ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेकेदारों को कैश के बगैर मोबाइल फोन व डेबिट कार्ड की सहायता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 8:27 AM

डिजिटल पेमेंट को लेकर कार्यशाला आयोजित

पिपरवार : डिजिटल पेमेंट को लेकर जीएम ऑफिस पिपरवार में बुधवार को प्रभारी एसओपी भगवान सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गयी. बैंक ऑफ इंडिया बचरा शाखा के मैनेजर शरद कौशल ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेकेदारों को कैश के बगैर मोबाइल फोन व डेबिट कार्ड की सहायता से खरीदारी व वित्तीय लेन-देन के तरीके बताया. उन्होंने पेटीएम व बैंकों के इंटरनेट एपलिकेशन के उपयोग से जोखिम से संबंधित शंका का भी समाधान किया.

प्रभारी एसओपी भगवान सिंह ने डिजिटल पेमेंट को एक आंदोलन बताया. वहीं एसओ इएंडएम आरएस सिंह ने इसे वर्तमान समय की जरूरत बतायी. कहा कि मोबाइल डिजिटल पर्स की तरह है, जिसे आसानी से भुगतान व बड़ी रकम की लेन-देन की जा सकती है. उन्होंने लोगों से इसे व्यवहार में लाने की अपील की.

कार्यशाला में मौजूद लोग : कार्यशाला में सीएचपी/सीपीपी पीओ आरबी सिंह, एचसी सिंघा, एमएन डोंगरे, आरएस चिवंडे, नवनीत शेखर, बीके झा, सतीश पांडेय, श्रवण कुमार, विमल महतो, अजाज, एसए अंसारी, राजेश सिंह, आफताब आलम, बबलू कुमार, दानिस अंसारी व अन्य

मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version