बोलेरो के धक्के से पिता-पुत्री घायल
पिपरवार : सीएचपी/सीपीपी प्लांट के निकट बहेरा मार्ग पर बुधवार दोपहर अज्ञात बोलेरो के धक्के से बाइक सवार पिता व पुत्री घायल हो गये. घायल कौलेश्वर टानाभगत व उसकी 22 वर्षीया पुत्री मधुप्रिया कुमारी को इलाज के लिए बचरा अस्पताल लाया गया. दोनों को कमर में चोटें आयी है. कौलेश्वर को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज […]
पिपरवार : सीएचपी/सीपीपी प्लांट के निकट बहेरा मार्ग पर बुधवार दोपहर अज्ञात बोलेरो के धक्के से बाइक सवार पिता व पुत्री घायल हो गये. घायल कौलेश्वर टानाभगत व उसकी 22 वर्षीया पुत्री मधुप्रिया कुमारी को इलाज के लिए बचरा अस्पताल लाया गया. दोनों को कमर में चोटें आयी है. कौलेश्वर को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है.
मधुप्रिया ने बताया कि वह अपने पिता के साथ पिपरवार जीएम ऑफिस से नियुक्ति पत्र लेकर अपने घर कल्याणपुर लौट रही थी. इसी बीच एक अज्ञात बोलेरो ने उसके बाइक को धक्का मार दिया.