द वॉयस ऑफ इंडिया में कमलदीप का चयन

खलारी : खलारी की बेटी कमलदीप कौर (20)का ‘दी वॉयस ऑफ इंडिया’ के प्रतिभागी के रूप में चयन हुआ है. जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड के ‘एंड टीवी’ पर संगीत के इस रियलिटी शो का 10 दिसंबर से प्रसारण शुरू किया जायेगा. कमलदीप पिछले दिनों दिल्ली में हुए ऑडीशन में चुनी गयी थी. ऑडीशन में पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 7:53 AM
खलारी : खलारी की बेटी कमलदीप कौर (20)का ‘दी वॉयस ऑफ इंडिया’ के प्रतिभागी के रूप में चयन हुआ है. जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड के ‘एंड टीवी’ पर संगीत के इस रियलिटी शो का 10 दिसंबर से प्रसारण शुरू किया जायेगा. कमलदीप पिछले दिनों दिल्ली में हुए ऑडीशन में चुनी गयी थी. ऑडीशन में पूरे देश के अन्य बड़े शहरों में भी हुआ था. इसके बाद उसे मुंबई बुलाया गया, जहां पूरे देश से चुने गये 103 प्रतिभागी ब्लाइंड राउंड में हिस्सा लिये. ब्लाइंड राउंड में भी कमलदीप चुन ली गयी. इस राउंड में 103 में से मात्र 49 प्रतिभागियों का चयन हुआ है. ब्लाइंड राउंड में झारखंड से तीन लोगों का चयन हुआ है. जिसमें रांची जिले से कमलदीप अकेली तथा एक-एक प्रतिभागी धनबाद तथा जमशेदपुर से चुने गये हैं.
कमलदीप के पिता बलबीर सिंह मेडिकल शॉप है, जबकि मां सुरिंदर कौर गृहिणी है. मां बताती हैं कि कमलदीप जब सात साल की थी तब से ही उसे संगीत का शौक था. 10वीं तक की पढ़ाई उसने डीएवी स्कूल खलारी से की. 11वीं और 12वीं की पढ़ाई डीएवी गांधीनगर, रांची से की. इसके बाद बीआइटी मेसरा से बीसीए की डिग्री ली.
संगीत की आरंभिक शिक्षा उसने डकरा निवासी अशोक चक्रवर्ती से ली थी. वर्ष 2012 में दिल्ली में आयोजित संगीत गायकी के अखिल भारतीय प्रतियोगिता ‘सुर संगम’ में कमलदीप रनरअप रही थी. डीएवी के अखिल भारतीय स्तर के यूथ फेस्टिवल में भी उसे नाइटींगेल(बुलबुल) की उपाधि मिली थी.

Next Article

Exit mobile version