जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहे : फादर जेम्स

हिंडालको क्लब परिसर में क्रिसमस गैदरिंग मुरी : यूनाइटेड चर्च मुरी के तत्वावधान में रविवार को हिंडालको क्लब परिसर में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हिंडालको के एचआर राकेश तिग्गा, रोमन कैथोलिक चर्च के फादर जेम्स, संत माइकेल स्कूल मुरी के निदेशक कृष्ण कुमार, आदित्य बिड़ला स्कूल के प्राचार्य ए ओस्टा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 8:49 AM

हिंडालको क्लब परिसर में क्रिसमस गैदरिंग

मुरी : यूनाइटेड चर्च मुरी के तत्वावधान में रविवार को हिंडालको क्लब परिसर में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हिंडालको के एचआर राकेश तिग्गा, रोमन कैथोलिक चर्च के फादर जेम्स, संत माइकेल स्कूल मुरी के निदेशक कृष्ण कुमार, आदित्य बिड़ला स्कूल के प्राचार्य ए ओस्टा, रेलवे हेल्थ यूनिट के डीएमओ डॉ जे कच्छप मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित व केक काट कर की. इसके बाद फादर जेम्स ने प्रभु यीशु का आह्वान किया. कहा : यीशु शांति के प्रतीक थे. लोगों से कहा कि जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहे. आज से ही क्रिसमस की तैयारी में जुट जाएं व एक-दूसरे के बीच प्रेम बांटे. यही प्रभु का संदेश है. तदुपरांत मसीही समुदाय के लोगों ने यीशु के जन्म से संबंधित गीत-नृत्य प्रस्तुत किये. क्विज का आयोजन भी हुआ. कार्यक्रम देर शाम तक चला. सांता क्लॉज बने लोगों ने बच्चों के बीच मिठाई बांटी. कार्यक्रम का संचालन मुकेश रोवी व अन्य ने किया. मौके पर मुरी, सिल्ली समेत कई जगहों के मसीही समुदाय के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version