115 क्विंटल धान राख
सिल्ली : प्रखंड के साहेदा गांव में रविवार की दोपहर खलिहान में आग लगने से वहां रखा धान जल कर स्वाहा हो गया. किसानों का कहना है कि अगलगी में करीब 115 क्विंटल धान जल गया. जिनकी फसल जली है, उनमें आनंद कुमार महतो, तपन कुमार महतो व कृष्णा महतो शामिल हैं. आग लगने पर […]
सिल्ली : प्रखंड के साहेदा गांव में रविवार की दोपहर खलिहान में आग लगने से वहां रखा धान जल कर स्वाहा हो गया. किसानों का कहना है कि अगलगी में करीब 115 क्विंटल धान जल गया. जिनकी फसल जली है, उनमें आनंद कुमार महतो, तपन कुमार महतो व कृष्णा महतो शामिल हैं.
आग लगने पर लोग पास के ही एक तालाब में पंपिंग सेट लगा कर पाइप के सहारे आग बुझाने में जुट गये. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तबतक काफी धान जल चुका था. आग लगने का कारण खलिहान के पास से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तार में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. इधर, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रणजीत मिंज घटनास्थल पर पहुंचे. विभाग से बिजली कटवा कर तार के आसपास पेड़ों की डालियों को कटवा. पीड़ित किसानों ने घटना की सूचना अंचल कार्यालय को दे दी है.