मेला में उमड़ रहे लोग जम कर हो रही खरीदारी

मेले की अवधि अब 15 तक पिपरवार : बचरा चार नंबर मैदान में पिछले एक पखवारे से चल रहे न्यू बेस्ट ऑफ इंडिया एक्सपो व्यापार मेले में उमड़ती भीड़ को देखते हुए इस मेले को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेला की अवधि 12 दिसंबर तक थी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 7:25 AM
मेले की अवधि अब 15 तक
पिपरवार : बचरा चार नंबर मैदान में पिछले एक पखवारे से चल रहे न्यू बेस्ट ऑफ इंडिया एक्सपो व्यापार मेले में उमड़ती भीड़ को देखते हुए इस मेले को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेला की अवधि 12 दिसंबर तक थी, जो बढ़ा कर 15 दिसंबर कर दी गयी है. मेला में लगे विभिन्न स्टॉलों में ग्राहकों द्वारा जम कर खरीदारी की जा रही है.
वहीं आयोजन समिति द्वारा प्रवेश कूपन के आधार पर प्रति दिन ड्रा निकाल कर तीन लोगों को इनाम दिये जा रहे हैं. मेले में लगा झूला, ड्रैगन ट्रेन, मिक्की माउस आदि बच्चों काे आकर्षित कर रहा है. मेला में यूपी भदोई का कारपेट, फाइबर क्रॉकरी, कश्मीरी स्टॉल, मोदी बंडी, अचार मुरब्बा, खिलौने से लेकर शृंगार प्रसाधन की सामग्री व कई तरह के घरेलू उपयोग के सामान लोगों की पहली पसंद है. मेले में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा कई तरह की प्रतियोगिता लोगों को लुभा रही है. सोमवार को हुई डांस प्रतियोगिता में डेंजर डांस ग्रुप के प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतिभागियों सुमन, दीपक, सुहानी, श्वेेता, पिहू, अनन्या, ज्योति, संजर, संतोष, मनीषा, रिंकी, अंजलि, मनीषा, सौरभ, आकाश, अविनाश आदि ने व्यक्तिगत व ग्रुप डांस प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version