पेड़ से टकरायी बाइक चालक की मौके पर मौत

पीछे बैठी युवती घायल अस्पताल में चल रहा है इलाज खूंटी : खूंटी के अराधना अस्पताल के समीप शुक्रवार को बाइक दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठी युवती घायल हो गयी. उसे अराधना अस्पताल में भरती कराया गया है. नवाटोली कर्रा निवासी रोहितकुमार पल्सर बाइक (जेएच01 बीयू-4131) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 8:32 AM
पीछे बैठी युवती घायल अस्पताल में चल रहा है इलाज
खूंटी : खूंटी के अराधना अस्पताल के समीप शुक्रवार को बाइक दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठी युवती घायल हो गयी. उसे अराधना अस्पताल में भरती कराया गया है. नवाटोली कर्रा निवासी रोहितकुमार पल्सर बाइक (जेएच01 बीयू-4131) से खूंटी से तोरपा की अोर जा रहा था.
बाइक के पीछे उसी गांव की विनीता हेरेंज बैठी हुई थी. अराधना अस्पताल के समीप तेज रफ्तार के कारण बाइक असंतुलित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकरायी. रोहित का सिर पेड़ से टकराने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानेदार केके पंडा, सब इंस्पेक्टर भगवान प्रसाद सदल-बल पहुंचे. शव को कब्जे में लेलिया है.
घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने कहा कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. अगर उसने हेलमेट पहना होता, तो उसकी जान बच सकती थी.