स्वामी विवेकानंद के आदर्श आज भी प्रासंगिक : मंत्री
खूंटी : रामकृष्ण मिशन व कला, संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को युवा जागरूकता विवेक रथ को मंत्री अमर बाउरी ने विधिवत रवाना किया. उन्होंने कहा कि उक्त रथ झारखंड के सभी जिलों में जाकर युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से रूबरू करायेगा. कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श आज […]
खूंटी : रामकृष्ण मिशन व कला, संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को युवा जागरूकता विवेक रथ को मंत्री अमर बाउरी ने विधिवत रवाना किया. उन्होंने कहा कि उक्त रथ झारखंड के सभी जिलों में जाकर युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से रूबरू करायेगा.
कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श आज भी प्रासंगिक है. युवा सदैव स्वामी विवेकानंद के आदर्श को जीवन में अंगीकृत करें, जीओ और जीने दो नारे को साकार करें. युवाओं को किसी भी परिस्थिति में धैर्य नहीं छोड़ना चाहिए. यह जरूरी नहीं की सफलता बार-बार मिल ही जाये. असफलता के पीछे ही सफलता निहित रहती है. रामकृष्ण मिशन के सेक्रेटरी स्वामी भवेशानंद जी ने कहा कि नि:स्वार्थता से सफलता की उम्मीद की किरणें आयेगी. मन की सारी बहिर्मुखी गति किसी स्वार्थपूर्ण उद्येश्य की ओर दौड़ते रहने से छिन्न-भिन्न होकर बिखर जाती है. संयम बरतने से शक्ति का बढ़ावा मिलता है व लक्ष्य पूरा होती है.
स्वामी बुधेश्वरा व स्वामी शंकरानंद ने कहा कि युवा वर्ग से समाज को काफी अपेक्षाएं है. वास्तविक व्यक्तित्व क्या है, हमलोग इससे अनभिज्ञ हैं. हम यह नहीं जानते कि व्यक्तित्व के विकास का संबंध हमारी मूल चेतना से है. मूल चेतना को हमेशा जागृत करना चाहिए. तभी व्यक्तित्व का विकास होगा. जिप उपाध्यक्ष श्यामसुंदर कच्छप ने युवाओं को हमेशा संगठित रहने पर बल दिया. स्वागत भाषण जिला अपर समाहर्ता रंजीत लाल ने दिया.
कार्यक्रम में शामिल लोग : कार्यक्रम में कला, संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के निदेशक रणेंद्र कुमार, एसडीओ भोर सिंह यादव, एसपी अश्विनी सिन्हा, प्रशिक्षु आइएएस विजया जाधव, डीइओ भलेरियन तिर्की, प्रदीप प्रसाद, विनय कुमार, यामिनीकांत, रंजीता टोप्पो, रणवीर सिंह, रवींद्र गागराई, सुषमा नीलम सोरेंग, विजय कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे.