चार बोरा चीनी जब्त
टंडवा : लेंबुआ में जविप्र दुकान से कालाबजारी के लिए ले जाये जा रहे चार बोरा चीनी को ग्रामीणों ने जब्त किया है. ग्रामीणों ने बताया कि चीनी लेंबुआ के डीलर तुलसी राम की दुकान से ले जाया जा रहा था. इधर, चीनी जब्त करने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिमरिया एसडीओ को दी. […]
टंडवा : लेंबुआ में जविप्र दुकान से कालाबजारी के लिए ले जाये जा रहे चार बोरा चीनी को ग्रामीणों ने जब्त किया है. ग्रामीणों ने बताया कि चीनी लेंबुआ के डीलर तुलसी राम की दुकान से ले जाया जा रहा था.
इधर, चीनी जब्त करने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिमरिया एसडीओ को दी. इनके निर्देश पर एमओ रामचंद्र पासवान ने मामले की जांच करने उक्त गांव पहुंचे. एमओ ने चीनी जब्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे मामले से एसडीओ को अवगत कराया जायेगा. इसके बाद एसडीओ के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.