शांति व प्रेम का संदेश देता है क्रिसमस
विद्या विहार पब्लिक स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन तोरपा : विद्या विहार पब्लिक स्कूल में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग हुआ. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उदघाटन चरनी के पास कैंडल जला कर किया गया. जीइएल चर्च दियांकेल पेरिस के चेयनमैन पादरी अब्राहम टुटी, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका […]
विद्या विहार पब्लिक स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन
तोरपा : विद्या विहार पब्लिक स्कूल में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग हुआ. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उदघाटन चरनी के पास कैंडल जला कर किया गया.
जीइएल चर्च दियांकेल पेरिस के चेयनमैन पादरी अब्राहम टुटी, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नूरजहां तोपनो, प्रबंध समिति के हेमंत गुप्ता सहित विद्यालय के शिक्षकों ने चरनी के पास कैंडल जलाया. इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों ने प्रार्थना सभा कर शांति सदभावना व आपसी प्रेम के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
प्रेयर के पश्चात विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. चला जाब रे.., कोई कोरा करयं बालक यीशु के आदि गीत गाकर तथा नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने वहां उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस अवसर पर अपने संदेश में पादरी अब्राहम टुटी ने क्रिसमस का संदेश देते हुए कहा कि क्रिसमस हमें शांति, आनंद एवं प्रेम का संदेश देता है.
प्रभु यीशु शांति व भाईचारे का संदेश लेकर मानव के उद्धार के लिए इस धरती पर आये. उन्होंने कहा कि मानव का कल्याण तभी होगा, जब शांति रहेगी.
गैदरिंग में शामिल लोग : इस अवसर पर उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, मुखिया विनीता नाग, वीरेंद्र कुमार, विलकन तोपनो, कविता जायसवाल, समर प्रसाद, सेबेस्टीयन धान, उषा हंस ओझा, मारथा मरियम तोपनो, नेहा मनीषा तोपनो, स्मृति बाला तोपनो, प्रीति कुमारी, सोनी कुमारी, वेनोनिका आइंद, सुभद्रा हासा पूर्ति, सुचिता मड़की, सुचिता केरकेट्टा, पायल कुमारी, अफसाना परवीन,अर्चना कुमारी, रोशनी सोरेंग, लिली ग्रेस गुड़िया आदि उपस्थित थे.