गणित दिवस पर याद किये गये डॉ रामानुजन

खलारी : करकट्टा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिवस गणित दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन रोहिणी परियोजना के विद्युत अभियंता एसएन प्रसाद तथा एके तिवारी ने रामानुजन तथा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. विद्यालय के आचार्य गौरी शंकर कामिला ने रामानुजन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 7:08 AM
खलारी : करकट्टा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिवस गणित दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन रोहिणी परियोजना के विद्युत अभियंता एसएन प्रसाद तथा एके तिवारी ने रामानुजन तथा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. विद्यालय के आचार्य गौरी शंकर कामिला ने रामानुजन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे गणित के महान व्याख्याता थे. उन्होंने गणित पर लगभग 150 से अधिक सूत्र बनाये, जिससे गणित के सवाल हल करना अासान हो गया.
इसके अलावे आचार्य अरविंद सिंह, संजय कुमार सिंह सहित बच्चों ने भी श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर स्कूल परिसर में गणित पर प्रदर्शनी लगायी गयी थी. प्रदर्शनी का निरीक्षण मुख्य अतिथि ने किया. मौके पर प्रधानाचार्य शालिग्राम सिंह, संध्या सिन्हा, सियाराम सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, उमेश कुमार, दिलीप शर्मा, दीपक पंडित, पूनम पाठक, राकेश राज, डॉ रजनीकांत पाठक, चंद्रभूषण सिंह, श्रीकांत सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version