रेलवे साइडिंग से प्रतिदिन 250 टन कोयले की चोरी
अवैध ईंंट भट्ठा चलानेवाले हैं कोयला के खरीदार डकरा : खलारी थाना क्षेत्र के आरसीएम, डकरा और केडी ओल्ड रेलवे साइडिंग से प्रतिदिन लगभग 250 टन कोयला चोरी हो रही है. सभी कोयला को खलारी, मैक्लुस्कीगंज, बुढ़मू, बालूमाथ, पिपरवार व चान्हो थाना क्षेत्र में चल रहे अवैैध ईंट भट्ठों पर पहुंचा दिया जाता है. इस […]
अवैध ईंंट भट्ठा चलानेवाले हैं कोयला के खरीदार
डकरा : खलारी थाना क्षेत्र के आरसीएम, डकरा और केडी ओल्ड रेलवे साइडिंग से प्रतिदिन लगभग 250 टन कोयला चोरी हो रही है. सभी कोयला को खलारी, मैक्लुस्कीगंज, बुढ़मू, बालूमाथ, पिपरवार व चान्हो थाना क्षेत्र में चल रहे अवैैध ईंट भट्ठों पर पहुंचा दिया जाता है.
इस चोरी से सीसीएल को प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है, लेकिन इसे रोकने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. दो वर्ष पूर्व एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर खलारी और मैक्लुस्कीगंज में अवैध रूप से ईंट भट्ठा चलानेवाले लगभग 15 लोगों का नाम रांची उपायुक्त ने सीसीएल प्रबंधन को भेज कर कार्रवाई का आदेश दिया था. इस पत्र को तत्कालीन सुरक्षा अधिकारी दोनों थाना प्रभारी को भेज कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गये.
दोनों थाना क्षेत्र में लगभग 20 अवैध ईंट भट्ठा चलानेवालों पर केस हुआ. इस मुकदमे के आधार पर पुलिस हमेशा ही बरसात के मौसम में कार्रवाई करती है जब भट्ठा बंद रहता है. भट्ठा संचालकों ने वन विभाग की जमीन, खेत, सड़क किसी को नहीं छोड़ा है. भट्ठा के कारण सिर्फ मैक्लुस्कीगंज में लगभग चार से पांच हजार बड़े पेड़ काटे गये हैं. वे नदी से बालू और स्लरी की भी अवैध खुदाई करा रहे हैं.