क्रिसमस को लेकर चहल-पहल बढ़ी

खूंटी : क्रिसमस को लेकर मसीही विश्वासियों का उत्साह चरम पर है. अधिकतर मिशनरी स्कूलों में त्योहार की छुट्टी हो चुकी है. हर तरफ क्रिससम कैरोल की धूम है. चर्चों में सजावट शुरू हो गयी है. चरनी का निर्माण किया जा रहा है. खूंटी आरसी चर्च व जीइएल चर्च को भव्य तरीके से सजाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 8:29 AM

खूंटी : क्रिसमस को लेकर मसीही विश्वासियों का उत्साह चरम पर है. अधिकतर मिशनरी स्कूलों में त्योहार की छुट्टी हो चुकी है. हर तरफ क्रिससम कैरोल की धूम है. चर्चों में सजावट शुरू हो गयी है. चरनी का निर्माण किया जा रहा है. खूंटी आरसी चर्च व जीइएल चर्च को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. पर्व को लेकर बाहर काम करनेवाले लोग घर लौट रहे हैं. वहीं बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. कपड़े, मनिहारी व होटल में भीड़ देखी जा रही है.