सुशासन की ओर बढ़ रहा है राज्य

खूंटी : राज्य सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर शुक्रवार को खूंटी क्लब में जिला के भाजपाइयों ने विकास पर्व सह सभा का आयोजन किया. मंत्री सह जिला के प्रभारी रणवीर सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने दो वर्ष में राज्य में विकास का परचम लहरा दिया. आनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 8:30 AM
खूंटी : राज्य सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर शुक्रवार को खूंटी क्लब में जिला के भाजपाइयों ने विकास पर्व सह सभा का आयोजन किया. मंत्री सह जिला के प्रभारी रणवीर सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने दो वर्ष में राज्य में विकास का परचम लहरा दिया. आनेवाले तीन वर्षों में कोई भी क्षेत्र बुनियादी समस्या से दूर रहेगा. मंत्री ने कहा कि कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने हर पंचायत में एक कृषि बैंक खोलने का निर्णय लिया है. सिंचाई के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की गयी है.
राज्य में सड़कों का जाल बिछ गया है. शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर प्रखंड में एक मॉडल स्कूल खुलेगा. प्रत्येक जिला में एक इंजीनियरिंग व बीएड कॉलेज खुलेगा. सरकार अब प्रत्येक विधवा को विधवा पेंशन दे रही है. कैंसर या अन्य असाध्य रोग से पीड़ित को डेढ़ लाख से पांच लाख रुपये दिया जा रहा है.
स्वास्थ्य उपकेंद्र को दुरुस्त करने के लिए चिकित्सकों की बहाली की गयी है. जल्द 1800 शिक्षकों की बहाली होगी. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में रिक्त पदों को आगामी तीन वर्ष के अंदर भर दिया जायेगा. शिक्षा के बाबत राज्य में 282 हाइस्कूल को इंटरमीडिएट का दर्जा दिया गया है. बीपीएल परिवार के लोगों को नि:शुल्क रसोई गैस दिया जा रहा है. 2020 तक सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है. रघुवर सरकार की ही देन है कि आज राज्य सुशासन की ओर बढ़ रहा है.
भ्रष्टाचार का खात्मा किया जा रहा है. स्थानीय नीति सबसे बड़ी उपलब्धि है. भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि आज ग्रामीणों की खुशी गवाह है कि खूंटी विधानसभा में विधायक सह मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के प्रयास से सभी क्षेेत्र व सभी वर्ग का विकास हो रहा है. क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलियों का जाल बिछ गया है. सभा को पूर्व विधायक कोचे मुंडा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योतिष भगत, विष्णु सोनी, आदित्य प्रसाद गुप्ता, लव चौधरी, सुरेश जायसवाल, अनूप साहू ने भी संबोधित किया. खूंटी विधानसभा में समग्र विकास की जानकारी दी. संचालन विनोद नाग व कृपा सिंधू बेहरा ने किया. कार्यक्रम में विभिन्नप्रखंडों से आये भाजपाई व आम लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version