झारखंड : रामगढ़ व खूंटी में खुलेंगे नवोदय विद्यालय

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय व नवोदय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है. देश भर में 11 केंद्रीय व पांच नवोदय विद्यालय खोले जायेंगे. झारखंड में खूंटी व रामगढ़ जिले में नवोदय विद्यालय खोले जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं गिरिडीह, चतरा, दुमका व पलामू में केंद्रीय विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 9:16 PM


नयी दिल्ली
: केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय व नवोदय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है. देश भर में 11 केंद्रीय व पांच नवोदय विद्यालय खोले जायेंगे. झारखंड में खूंटी व रामगढ़ जिले में नवोदय विद्यालय खोले जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं गिरिडीह, चतरा, दुमका व पलामू में केंद्रीय विद्यालय खोले जायेंगे. केंद्र सरकार के मुताबिक ये विद्यालय इन क्षेत्रों के लोगों को विकास से जोडने के प्रयासों का हिस्सा है.

गृह मंत्रालय की पहल के तहत चिन्हित क्षेत्रों में मानव संसाधन विकास मंत्रालय केंद्र सरकार संचालित स्कूल स्थापित करेगा. ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां बुनियादी शिक्षा की कमी है. झारखंड के अलावा देश के अन्य राज्यों में केंद्रीय विद्यालय स्थापित किये जायेंगे उनमें बिहार का नवादा, छत्तीसगढ का सुकमा, कोंदागांव और बीजापुरऔर महाराष्ट्र का गढचिरौली जिला शामिल है. देश में 35 जिले नक्सल हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में हैं जो देश के 10 राज्यों में स्थित है. इनमें से 24 जिलों में अभी 52 केंद्रीय विद्यालय हैं.

Next Article

Exit mobile version