दुर्घटना में सीसीएल कर्मी घायल
डकरा : वीआइपी क्लब के सामने मुख्य मार्ग पर सोमवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में सीसीएल कर्मी धनेश्वर उरांव घायल हो गया. वह मोहन नगर से अपने गांव पुरनाडीह मोटरसाइकिल से लौट रहा था. उसके साथ उसकी पत्नी भी थी. उसे आउटसोर्स कंपनी वीजीआर का पिकअप वैन अपनी चपेट में ले लिया. चालक समेत […]
डकरा : वीआइपी क्लब के सामने मुख्य मार्ग पर सोमवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में सीसीएल कर्मी धनेश्वर उरांव घायल हो गया. वह मोहन नगर से अपने गांव पुरनाडीह मोटरसाइकिल से लौट रहा था. उसके साथ उसकी पत्नी भी थी. उसे आउटसोर्स कंपनी वीजीआर का पिकअप वैन अपनी चपेट में ले लिया. चालक समेत पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है. घायल का इलाज डकरा अस्पताल में चल रहा है.