वृद्ध को दिया गया कंबल
पिपरवार : स्वयं सेवी संगठन जय आदित्य नाथ विकास इंडिया ने पुरानी राय में मल्हार जाति की 60 वर्षीया कैलाशो देवी को कंबल दिया. वृद्धा की माली हालत काफी खराब है.वह भीख मांग कर जीवन-यापन करती है. आम लोगों से आगे बढ़ कर विलुप्तप्राय जाति की इस वृद्धा को मदद करने की अपील की गयी […]
पिपरवार : स्वयं सेवी संगठन जय आदित्य नाथ विकास इंडिया ने पुरानी राय में मल्हार जाति की 60 वर्षीया कैलाशो देवी को कंबल दिया. वृद्धा की माली हालत काफी खराब है.वह भीख मांग कर जीवन-यापन करती है. आम लोगों से आगे बढ़ कर विलुप्तप्राय जाति की इस वृद्धा को मदद करने की अपील की गयी है. मौके पर गणेश राम, शिवलाल महतो, सुलेंद्र महतो, गुलाब कुमार, धनेश्वर महतो व वासुदेव महतो शामिल थे.