कुंदन पाहन के भाई डिंबा ने किया सरेंडर

खूंटी : भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर डिंबा पाहन ने शनिवार को जिला के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के समक्ष सरेंडर कर दिया. डिंबा पर पुलिस ने 15 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी. डिंबा पाहन भाकपा माओवादी के पूर्व जोनल कमांडर कुंदन पाहन एवं श्याम पाहन का सगा भाई है. डिंबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 4:21 AM

खूंटी : भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर डिंबा पाहन ने शनिवार को जिला के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के समक्ष सरेंडर कर दिया. डिंबा पर पुलिस ने 15 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी. डिंबा पाहन भाकपा माओवादी के पूर्व जोनल कमांडर कुंदन पाहन एवं श्याम पाहन का सगा भाई है. डिंबा पाहन के सरेंडर करने की सूचना मिलने के बाद रांची रेंज के डीआइजी आरके धान, सीआरपीएफ के डीआईजी राजीव राय, सीआरपीएफ के कमांडेंट राजकुमार खूंटी पहुंचे.