दो पुलों के निर्माण से कई गांव जुड़ेंगे : मंत्री

खूंटी : खूंटी प्रखंड के तिलमा पंचायत में पुटीदाग से तिलमा के बीच कांची नदी पर एक करोड़ 89 लाख की लागत से पुल का निर्माण होगा. इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने शनिवार को दी. कहा कि पुल निर्माण की मांग जनता की थी. ऐसे में जल्द-से-जल्द पुल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 6:18 AM

खूंटी : खूंटी प्रखंड के तिलमा पंचायत में पुटीदाग से तिलमा के बीच कांची नदी पर एक करोड़ 89 लाख की लागत से पुल का निर्माण होगा. इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने शनिवार को दी. कहा कि पुल निर्माण की मांग जनता की थी. ऐसे में जल्द-से-जल्द पुल का निर्माण कार्य शुरू कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

मंत्री श्री मुंडा ने बताया कि मुरहू प्रखंड के कूदा पंचायत में जिऊरी ग्राम में नील फैक्टरी से किताहातू जानेवाली तजना नदी पर 3 करोड़ 89 लाख की लागत से पुल का निर्माण होगा. दोनों योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए एजी के पास भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही पुल निर्माण कार्य शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version