एक सप्ताह में पंचायत कमेटी गठित करने का प्रस्ताव
प्रखंड आजसू की बैठक में दो प्रस्ताव पारित सोनाहातू : प्रखंड आजसू कमेटी की बैठक सोमवार को फणिभूषण सिंह मुंडा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में हुई. जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा ने कहा कि संगठन के विस्तार व मजबूती के लिए पंचायत स्तर पर सम्मेलन कर पंचायत कमेटी का गठन करें. कार्यकर्ता लोगों के दु:ख […]
प्रखंड आजसू की बैठक में दो प्रस्ताव पारित
सोनाहातू : प्रखंड आजसू कमेटी की बैठक सोमवार को फणिभूषण सिंह मुंडा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में हुई. जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा ने कहा कि संगठन के विस्तार व मजबूती के लिए पंचायत स्तर पर सम्मेलन कर पंचायत कमेटी का गठन करें.
कार्यकर्ता लोगों के दु:ख व जरूरत में शामिल हों. बैठक में दो प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें एक सप्ताह में पंचायत कमेटी गठित करने व 19 फरवरी से आयोजित चैंपियन ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी शुरू करना शामिल है. मौके पर प्रमुख रमेश लोहरा, राजेंद्र महतो, श्याम कुमार, धर्मेंद्र महली, गोवर्धन महतो, निर्मल सेठ, राजेश महतो, खजंन महतो, अभिमन्यु महतो, गंधर्व महतो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.