सभी लोग बच्चों को शिक्षित करें
पासवान मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम डकरा : चुरी मानकी सपही नदी तट पर बुधवार को पासवान मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जपला चेयरमैन छठन पासवान ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करके ही हम सभी आदर्श समाज बना सकते हैं. उन्होंने शिक्षा पर […]
पासवान मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम
डकरा : चुरी मानकी सपही नदी तट पर बुधवार को पासवान मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जपला चेयरमैन छठन पासवान ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करके ही हम सभी आदर्श समाज बना सकते हैं.
उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि आज समाज के कई लोग शिक्षित होकर ऊंचे मुकाम पर पहुंचे हैं. हमें हर हाल में अपने बच्चों को शिक्षित करना है. कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि पलामू सांसद प्रतिनिधि सतेंद्र पासवान, विजेंद्र पासवान, तरुण पासवान, बली पासवान ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व बाबा चुहरमल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया.
संचालन मिथिलेश पासवान व धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा पासवान ने किया. इस मौके पर अजय पासवान, अरविंद पासवान, रतन पासवान, नंदू पासवान, राम किशुन पासवान, कामेश्वर पासवान, संजय पासवान, महेश, राजकुमार, जलेश्वर, सुभाष, सतीश, आरपी पासवान, उमेश, सदानंद, शंकर पासवान, उमेश, श्रीराम पासवान आदि मौजूद थे.