नक्सली दिनेश गुड़िया समेत तीन गिरफ्तार
खूंटी पुलिस को िमली बड़ी सफलता... खूंटी : तोरपा के कारो नदी पुल के समीप गत दस जनवरी आइओसीएल के पेटी कांट्रैक्टर पीआर केबल्स की गाड़ियों व मशीनों में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जिदन गुड़िया का भाई दिनेश गुड़िया सहित कोचा […]
खूंटी पुलिस को िमली बड़ी सफलता
खूंटी : तोरपा के कारो नदी पुल के समीप गत दस जनवरी आइओसीएल के पेटी कांट्रैक्टर पीआर केबल्स की गाड़ियों व मशीनों में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जिदन गुड़िया का भाई दिनेश गुड़िया सहित कोचा पाकरटोली के सुनील नाग एवं बादू कच्छप शामिल हैं. इनके पास से पुलिस पीएलएफआइ का परचा, पांच एवं 35 लीटर का दो जेरीकेन बरामद किया है. उक्त जेरीकेन में ही पुलिस के मुताबिक आग लगाने के लिए तेल ले जाया गया था.
कैसे मिली सफलता : एसपी अश्विनी सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि आगजनी कांड को उक्त अपराधियों ने लेवी को लेकर अंजाम दिया है. पर एसपी ने गत 11 जनवरी को एक टीम का गठन किया. दल में अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग राज, एसडीपीओ तोरपा मनीष कुमार, पुलिस निरीक्षक अभिताभ राय, अवर निरीक्षक चंद्रशेखर आजाद सहित सीआरपीएफ 94 बटालियन, जगुवार और जिला पुलिस बल को शामिल किया गया. दल ने 11 जनवरी की शाम कोचा गांव में छापेमारी कर उक्त तीन अारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि घटना को उक्त तीन सहित अन्य चार लोगों ने अंजाम दिया था. पीएलएफआइ का जोनल कमांडर जिदन
नक्सली दिनेश गुड़िया…
गुड़िया अपने दल के साथ उक्त लोगों को सुरक्षा देने का काम किया था. पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया.
11 के खिलाफ नामदर्ज प्राथमिकी : एसपी ने घटना को कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया. इनमें जीदन गुड़िया, ऐठल बोदरा, बगराय चंपिया, संतोष कुमार, संजय गुड़िया, जियाऊल खां, कलीम खां, अनिल गुड़िया, बांदू कच्छप, गुलजार खां, शनिका सुरीन.
तोरपा
पीआर केबल्स की गाड़ियों व मशीनों में आग लगाने के आरोपी हैं तीनों पीएलएफआइ नक्सली
