आधार सीडिंग कराने का निर्देश

आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का बैंक खाते की भी आधार सीडिंग कराने की बात कही खलारी : प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पूनम कुमारी ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं व लाभुक बच्चों के बैंक खातों का आधार के साथ सीडिंग करने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि दिसंबर माह का वेतन तभी मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 8:58 AM
आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का बैंक खाते की भी आधार सीडिंग कराने की बात कही
खलारी : प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पूनम कुमारी ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं व लाभुक बच्चों के बैंक खातों का आधार के साथ सीडिंग करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने यह भी कहा कि दिसंबर माह का वेतन तभी मिल पायेगा जब वे खाता को आधार सीडिंग करायेंगी. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का खाता भी आधार सीडिंग कराने की बात कही. इसके अलावे आंगनबाड़ी केंद्र की मासिक रिपोर्ट का भी निरीक्षण किया. सीडीपीओ ने बच्चों व किशोरियों को दिया जानेवाला पोषाहार, पोषाहार के लिए चावल उठाने का स्थान, नि:शक्तों के पेंशन, सेविकाओं तथा सहायिकाओं के घर में आवश्यक रूप से शौचालय निर्माण आदि पर चर्चा की. बैठक में बिमला देवी, पिंकी टोप्पो, जानकी नायक, ललिता लकड़ा, शोभा कुजूर, साधना सुचिता एक्का, प्रफुल्लित लकड़ा, अनिता देवी, सुनीता देवी सहित प्रखंड की सभी सेविका-सहायिका उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version