अवंतिका कंस्ट्रक्शन के प्लांट में आगजनी का खुलासा, चार उग्रवादी गिरफ्तार
खूंटी : कर्रा के बिरदा गांव में गत 18 जनवरी को अवंतिका कंस्ट्रक्शन के प्लांट में गाड़ियों एवं संयत्रों को जलाने की घटना का खुलासा हो गया है. पुलिस ने घटना में शामिल पीएलएफआइ के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें सिलमा गांव को उमर एवं अलीम खां, बिरदा का अदनाम अंसारी सहित […]
खूंटी : कर्रा के बिरदा गांव में गत 18 जनवरी को अवंतिका कंस्ट्रक्शन के प्लांट में गाड़ियों एवं संयत्रों को जलाने की घटना का खुलासा हो गया है. पुलिस ने घटना में शामिल पीएलएफआइ के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें सिलमा गांव को उमर एवं अलीम खां, बिरदा का अदनाम अंसारी सहित गोसो गांव का दुर्गा कुमार शामिल है. गिरफ्तार सभी आरोपी पुलिस के मुताबिक मैना गोप गिरोह के हैं. इनके पास से पुलिस को प्लांट में आग लगाने के लिए लाये गये 10 लीटर का जरकिन एवं दो मोबाइल बरामद हुआ है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.
कैसे मिली सफलता : एसपी अनीस गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि उक्त आगजनी को मैना गोप गिरोह ने अंजाम दिया है. इसके बाद एसपी ने एक टीम गठित की. टीम में तोरपा एसडीपीओ मनीष कुमार, पुलिस निरीक्षक सरोज कुमार सिंह, थानेदार कर्रा उदय गुप्ता सहित सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल को शामिल किया गया. एसपी के मार्गदर्शन में दल ने रविवार की देर शाम तसकी जंगल के समीप घेराबंदी कर उक्त चारों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए घटना में शामिल अन्य सात उग्रवादियों के नाम का खुलासा पुलिस के समक्ष किया. पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.