डायन-बिसाही में पति-पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
खूंटी : अड़की के साऊमारंगबेड़ा गांव में गत 28 जनवरी की रात बली मुंडा(50) व उनकी पत्नी सुमी देवी(45) की टांगी व बलुआ से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने घटना में शामिल इसी गांव के बगा मुंडा व लिटा मुंडा को गिरफ्तार करते घटना में प्रयुक्त टांगी एवं बलुआ को बरामद कर […]
खूंटी : अड़की के साऊमारंगबेड़ा गांव में गत 28 जनवरी की रात बली मुंडा(50) व उनकी पत्नी सुमी देवी(45) की टांगी व बलुआ से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने घटना में शामिल इसी गांव के बगा मुंडा व लिटा मुंडा को गिरफ्तार करते घटना में प्रयुक्त टांगी एवं बलुआ को बरामद कर लिया है.
हत्यारे बली मुंडा के पुत्र डमका मुंडा की हत्या भी करना चाह रहे थे, पर डमका ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. जानकारी के मुताबिक लिटा मुंडा के शरीर में फोड़े-फुंसी निकल आये थे. लिटा को लगा कि बली मुंडा व सुमी देवी ने उसपर डायन-बिसाही कर दिया है. इसके बाद उसने अपने मित्र बगा मुंडा के साथ दोनों की हत्या करने का इरादा बनाया. इसके तहत 27 जनवरी की रात 11 बजे टांगी एवं बलुआ से लैस होकर बली मुंडा के घर जबरन प्रवेश किया. फिर सो रहे बली एवं सुमी देवी की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर रविवार को पुलिस गांव पहुंच कर दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल खूंटी में कराया.